झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिदो कान्हू मुर्मू विश्विविद्यालय को 14 साल के बाद मिले 70 असिस्टेंट प्रोफेसर, अब भी कई कॉलजों में नहीं हैं प्रिंसिपल - दुमका की खबर

दुमका के संथाल परगना प्रमंडल के सिदो कान्हू मुर्मू विश्विविद्यालय में 70 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है. जेपीएससी के द्वारा की गई इस नियुक्ति के बाद यहां सुचारू रूप से पठन पाठन की उम्मीद जताई जा रही है.

Sido Kanhu Murmu University
Sido Kanhu Murmu University

By

Published : Mar 5, 2022, 11:15 AM IST

दुमका: लगातार कई सालों से टीचिंग स्टाफ की समस्या से जूझ रहे संथालपरगना प्रमंडल के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को बड़ी राहत मिली है. जेपीएससी के द्वारा यहां 70 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के बाद अब यहां सुचारू रूप से पठन पाठन की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं- Education in Jharkhand: यहां बिना गुरु के मिलता है ज्ञान, अंधकार में छात्राओं का भविष्य

2008 के बाद नहीं हुई थी नियुक्ति

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 2008 के बाद से कोई नियुक्ति नहीं हो रही थी. लेकिन अब 70 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जा रही है. इसमें से 56 की अलग-अलग 14 महाविद्यालय में पोस्टिंग भी हो गई है. ष 24 अगले सप्ताह तक योगदान करेंगे. विश्वविद्यालय में जिन 70 प्रोफेसरो की नियुक्ति की गई है वे सभी अलग अलग कॉलेजों में अलग-अलग विषयों के पढ़ाई छात्रों का कराएंगे.

किन विषयों के कितने प्रोफेसर

विषय असिस्टेंट प्रोफेसरों की संख्या
अंग्रेजी 8
बॉटनी 2
साइकोलॉजी 5
फिजिक्स 4
केमेस्ट्री 3
संस्कृत 2
जियोलॉजी 1
सोशियोलॉजी 2
एंथ्रोपोलॉजी 1
जूलॉजी 8
फिलॉसफी 6
मैथ 1
उर्दू 1
राजनीतिक विज्ञान 12
हिन्दी 8
हिस्ट्री 4

अभी भी खाली है कई पद

भले ही जेपीएससी द्वारा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 70 नये सहायक प्राध्यापक नियुक्त किए गए हो लेकिन अभी भी इस यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की काफी कमी है. यहां कुल स्वीकृत पद 623 है. इन 70 टीचर्स के आने के बाद भी 395 पद रिक्त रह जाएंगे.

21 महाविद्यालय में सिर्फ दो में प्रिंसिपल
एसकेएम यूनिवर्सिटी में सिर्फ असिस्टेंट टीचर्स की ही कमी नहीं है बल्कि उसके कॉलेजों में प्रिंसिपल की संख्या भी नाम मात्र की है. इसके अंतर्गत आने 21 महाविद्यालय में सिर्फ दो में ही प्राचार्य पदस्थापित हैं जबकि अन्य महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के भरोसे काम का चल रहा है. जबकि अब भी एसोसिएट प्रोफेसर के 55 पद खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details