दुमका: झारखंड सरकार के पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसान के बेटे हैं, किसानों का दर्द समझते हैं. किसानों का दुख दर्द दूर करूंगा.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन, कहा- हर समस्या दूर करेंगे - दुमका कृषि मंत्री बादल पत्रलेख न्यूज
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और किसान का दुख दर्द समझते हैं. किसानों की हर समस्या दूर करेंगे.
ये भी पढ़े-नक्सलियों ने कुजू रेलवे स्टेशन साइडिंग में चिपकाया पोस्टर और बैनर, दहशत का माहौल
जरमुंडी में 3.95 करोड़ की लागत से प्रखंड अंचल कार्यालय बनाया गया है. धान क्रय केंद्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार का जिस दिन 1 साल पूरा होगा उसी दिन इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार धान के क्रय में पिछली सरकार से 3 गुना धान क्रय करेगी और किसानों को उचित मूल्य भी देगी. मौके पर लाभुकों को 9.20 करोड़ परिसंपत्ति का वितरण भी किया.
मौके पर उपस्थित विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की हर समस्या दूर करने में अग्रसर है और बहुत जल्द ही किसानों की सारी समस्या का निदान करेगी.