दुमका: जिले में खेतों में लगे रबी फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना, तैयार हो चुके हैं. वहीं किसानों के जो ऊपरी खेत हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में बाड़ी भी कहा जाता है उसे किसान अगले फसल के लिए तैयार कर रहे हैं. इसमें किसानों को क्या बोना चाहिए कि उन्हें बेहतर उपज मिले और उसका अच्छा मूल्य भी बाजार में प्राप्त हो इस संबंध में संथालपरगना के कृषि विभाग के सबसे वरीय पदाधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह से बातचीत की. JDA ( joint director agriculture ) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसानों को सलाह दी है कि वे इस सीजन में खेतों में क्या बोएं?
क्या कहते हैं संयुक्त कृषि निदेशक
संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि किसान भाई अपने ऊपरी भूमि में लत्तेदार सब्जी जैसे कद्दू, झींगा, खीरा, करेला लगाए. इसके साथ ही साथ भिंडी के बीज बो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह लत्तेदार सब्जियां काफी बेहतर रिटर्न देती है और ऊपरी भूमि पर इसका फसल भी काफी अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की किडनी बनी चिंता का सबब, AIMS दिल्ली में जांच कराने की तैयारी में जुटा रिम्स प्रबंधन
आम के पेड़ पर कीटनाशक का छिड़काव करें, किसान ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने वैसे किसान जिनका आम का बागान है. उन्हें यह सलाह दी है कि वह अपने आम के पेड़ पर कीटनाशक का छिड़काव करें ताकि आम के मंजर में जो मधुवा कीड़ा लगता है और वह परागकण को नष्ट कर देता है, इस प्रकोप से निजात मिलेगा.