झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना के बाद व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने मुआवजा के लिए किया सड़क जाम - दुमका में सड़क जाम

दुमका-देवघर मुख्य मार्ग के तालझारी थाना क्षेत्र में तेतरिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल की ठोकर से 45 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. हालांकि अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया.

After death of a person in a road accident
After death of a person in a road accident

By

Published : Oct 16, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:58 PM IST

दुमका:जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों गुस्से से भर गए और मुआवजे के लिए दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. जिससे घंटों सड़क जाम की स्थिति बन गई. जाम की सूचना मिलते ही जरमुंडी के अंचल अधिकारी राजकुमार प्रसाद तालझारी थाना पुलिस के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम हटवाया.

जानकारी के अनुसार, बीती रात तालझारी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी जय सेन हांसदा को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से दुमका भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर ही शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी जरमुंडी वहां पहुंचे और परिजनों को सारी सरकारी सुविधा दिलाने के आश्वास दिया और जाम हटवाया.

राजकुमार प्रसाद, अंचलाधिकारी, जरमुंडी

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में छह की मौत के 3 दिन बाद जागा प्रशासन, अब खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

जिले में खराब सड़क की वजह से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले अगस्त के आखिरी हफ्ते में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि इसके बाद प्रशासन ने सड़कों को ठीक करवाने का फैसला किया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका-देवघर सड़क पर जो गड्ढे हैं उसे तत्काल भरे जाने की आवश्कता है साथ ही साथ इस दुर्दशा के जिम्मेदार ओवरलोड ट्रक हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए थे कि ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई करें.

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details