दुमका: कोसियारी नदी को बचाने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है. इस नदी में लोग कचरा फेंकते हैं. इसके साथ ही साथ अगल-बगल के इंडस्ट्रियल एरिया का डस्ट भी नदी में डंप किया जा रहा है. इस कारण नदी सिकुड़ती जा रही है.
ETV BHARAT IMPACT: कोसियारी नदी को बचाने के लिए आगे आई DC राजेश्वरी बी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दुमका के कोसियारी नदी को बचाने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है. दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और यह काफी गंभीर है.
ईटीवी भारत की खबर का असर
चार दिन पहले ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत ने खबर के माध्यम से बताने की कोशिश की थी कि दुमका के कोसियारी नदी का अस्तित्व खतरे में है. इस खबर के सामने आने के बाद दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और यह काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि मैं एक जांच टीम बनाने जा रही हूं और नदी में जो कचरा या डस्ट डंप किया जा रहा है, यह होने नहीं दिया जाएगा. उन पर कार्रवाई होगी.