दुमका:झारखंड से अक्सर लोग दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं. इसी तरह जरमुंडी थाना क्षेत्र के खरसुंडी बाराटांड गांव से तीन लोगों सुरेंद्र मिर्धा, जयनाथ दास, पवन सिंकदार को पश्चिम बंगाल के मालदा में जियाउल हक नाम के व्यक्ति ने काम दिलाने के बहाने बुलाया. लेकिन वहां पर उसने तीनों को बंधक बना लिया और छोड़ने के एवज में 11 लाख रुपए की मांग की. जब इन्होंने पैसे दिने से इनकार किया तो इनके साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि इन्हें 7 दिनों तक घने जंगल में बांधकर रखा गया. इस दौरान इन्हें टॉर्चर किया जाता था.
जरमुंडी थाना क्षेत्र के खरसुंडी बाराटांड गांव के रहने वाले तीन लोगों सुरेंद्र मिर्धा, जयनाथ दास, पवन सिंकदार को जियाउल हक नाम के व्यक्ति ने काम दिलाने के बहाने पश्चिम बंगाल बुलाया और वहां उनका अपहरण कर लिया. इस दौरान उसने इनसे 11 लाख रुपए की मांग की. जब इन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो इन्हें घने जंगल में ले गए और वहां 7 दिनों तक इनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. पीड़ितों का आरोप है कि घने जंगल में इनके हाथ पैर जंजीर से बांध दिए गए थे. इन्हें भूखे प्यासे रखा जाता था और बेहद अमानवीय व्यवहार किया जाता था. मारपीट के बाद आखिरकार इन्होंने 8 लाख देने की बात मानी.