झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका की बेटी तक सहायता पहुंचने पर विधायक खुश, कहा- मदद करें जरूर - Jama MLA happy for Dumka's daughter

जामा विधायक की पहल पर लॉकडाउन में फंसी दुमका की बेटी की प्रशासन ने सहायता पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. ट्वीट कर जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि यह खबर देख कर मुझे बहुत खुशी हुई है कि मेरी पहल पर दुमका की बेटी जो अपने झारखंड अपने घर परिवार से हजारों किलोमीटर दूर मुसीबत में फंसी थी, प्रशासन ने सहायता पहुंचाई.

administration help Dumka's daughter
जामा विधायक

By

Published : Sep 27, 2020, 8:32 PM IST

दुमका: जामा विधायक सीता सोरेन की पहल पर हजारों किलोमीटर दूर बिछड़े असहाय दुमका की बेटी तक दुमका प्रशासन ने सहायता पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. ट्वीट कर जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि यह खबर देख कर मुझे बहुत खुशी हुई है कि मेरी पहल पर दुमका की बेटी जो अपने झारखंड अपने घर परिवार से हजारों किलोमीटर दूर मुसीबत में फंसी थी, बेहद गरीब लाचार बेटी तक प्रशासन ने सहायता पहुंचाया. सीता सोरेन अपने कार्यकर्ताओं को लिखा कि आप लोगों से निवेदन है कि मुसीबत में फंसी किसी भी बेटी को देखे तो उसकी सहायता जरूर करें.

ट्वीट

क्या है पूरा मामला
रामगढ़ प्रखंड के सुसानिया पंचायत के चांदपुर के सोम लाल मरांडी की 16 साल की बेटी सनी मरांडी काम के तलाश में तमिलनाडु अपने साथियों के साथ 24-09-2020 को गई थी जो कि अपनी साथियों से बिछड़ गई थी. दुमका जिला प्रशासन ने घर लाने की प्रक्रिया पूरी कर सनी तक सहायता पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद

वहीं, सोम लाल मरांडी ने तमिलनाडु में फंसी अपनी बेटी को सही सलामत घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले को लेकर जमा विधायक सीता सोरेन ने दुमका डीसी के साथ मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दुमका की बेटी को चेन्नई में सहायता पहुंचाते हुए परिवार से मिलने का अपील की थी. वहीं सनी मरांडी के पिता सोम लाल मरांडी ने जामा विधायक सीता सोरेन के साथ मुख्यमंत्री, दुमका जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है सोम लाल ने कहा मेरी बेटी मुझ तक पहुंचाया, इसके लिए झारखंड के मुख्यामंत्री, और विधायक सीता सौरन को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details