दुमका: सरैयाहाट थाना के केंदुआ गांव में मॉब लिंचिंग की घटना में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. विराम मंडल नाम के किसान के यहां तड़के सुबह चोरी की नियत से घुसे प्रमोद हाजरा नाम के व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. इस पिटाई में प्रमोद हाजरा की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कई और अपराधी थे पर ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद सभी भाग निकलने में सफल हुए. लेकिन एक पकड़ में आ गया.
दुमका में मॉब लिंचिंग, चोरी करने घर में घुसे एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या - दुमका पुलिस
दुमका के सरैयाहाट थाना के केंदुआ गांव में मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. बता दें कि घर में चोरी की नीयत से घुसे एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गांव में पड़ा शव
ये भी पढ़ें-COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
पुलिस कार्रवाई में जुटी
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि शव को कब्जे में कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतक प्रमोद हाजरा कई आपराधिक मामलों में वांछित था.