दुमकाःसरकारी सुविधाओं से वंचित एक परिवार इस भीषण ठंड में फूस की बनी झोपड़ी में रात गुजारने को विवश है. मामला जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी पंचायत के रुपसागर गांव की है. जहां रहने वाले एक परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है. जिसके कारण यह परिवार बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है.
गृहस्वामी फूलो राय ने बताया कि उसके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही अब तक उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ ही मिला है. सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई लेकिन उनकी बदहाली के आंसू किसी ने नहीं पोछे. पत्नी और दिव्यांग पुत्र के परिवार के साथ एक झोपड़ी में उनकी रातें कटती हैं. भीषण ठंड से परिवार वालों को बचाने के लिए उसने अपनी गाय तक बेच दी और उससे मिले पैसे से पुआल खरीद कर अपनी झोपड़ी की छत को ढका.