दुमका:जिले में प्रखंड अंतर्गत सुसुनिया पंचायत के बहु जोड़ गांव की 7 वर्षीय सरगम कुमारी टाटा मेमोरियल अस्पताल में असाध्य रोग से जूझ रही है. परिवार के पास उसका इलाज कराने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. सरगम के ऑपरेशन के लिए ढाई से 3 लाख रुपये की आवश्यकता है. आर्थिक रूप से काफी कमजोर सरगम के पिता विकास मंडल अपनी बेटी के इलाज में सारा कुछ गवां चुके हैं. अब उसके पास इलाज कराने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
असाध्य रोग से जूझ रही 7 साल की सरगम, विधायक के ट्वीट के बाद CM ने जांच के आदेश दिए - जोड़ गांव की सरगम की इलाज में मदद का सीएम ने आदेश दिया
दुमका में सुसुनिया पंचायत के बहु जोड़ गांव की सात साल की सरगम कुमारी असाध्य रोग से जूझ रही है. सरगम के पिता के पास इलाज कराने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. इस मामले में विधायक सीता सोरेन के ट्वीट के बाद सीएम ने डीसी को जांच का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली
सरगम कुमारी की गंभीर बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ दुमका के डीसी राजेश्वरी बी को ट्वीट कर सरकारी तौर पर सरगम का इलाज कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद सीएम ने दुमका डीसी को सरगम के परिवार से तुरंत संपर्क कर स्थिति की जांच करने और आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी के माध्यम से सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
वहीं, सरगम के माता-पिता और परिवार जामा विधायक सीता सोरेन के द्वारा आर्थिक रूप से काफी कमजोर सरगम के मामले में सीएम डीसी का ध्यान ट्वीट कर आकृष्ट कराए जाने से सरगम के परिवार को सरकार से उम्मीद जगी है. बताते चलें कि सरगम कुमारी रामगढ़ प्रखंड की दहू जोड़ गांव की विकास मंडल की पुत्री है, जो आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर है. इतनी बड़ी रकम से इलाज कराने में सरगम का पिता और परिवार बिल्कुल असमर्थ है. उन्होंने बेटी के इलाज की आस छोड़ दी थी, लेकिन जामा विधायक सीता सोरेन की पहल के बाद इलाज की उम्मीद जगी है.