दुमका: एसपी अंबर लकड़ा दुमका ने एसडीपीओ अनिमेष नथानी जरमुंडी के नेतृत्व में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दुमका जिले के जामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जिसमें अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन बरामद हुई है, जो हाइवा में लादकर ले जाया जा रहा था. विस्फोटक के साथ 5 लोगों सहित एक हाइवा और कार भी बरामद किया गया है.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 5 लोग गिरफ्तार
दुमका जिले के जामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. वहीं, मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होते ही अवैध धंधों में लिप्त लोग सक्रिय हो गए हैं. चूंकी दुमका के कई थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं और दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में भारी पैमाने पर माइनिंग का भी कारोबार होता है. ऐसे में भारी मात्रा में विस्फोटक का पकड़ाना पुलिस के लिए जांच का विषय है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
ये भी पढ़ें-जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर FIR
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि 4 हजार पीस जिलेटिन और 4000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक हाइवा और एक कार भी जब्त किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.