झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएमएम का 42वां स्थापना दिवस समारोह आज, सीएम हेमंत सोरेन सहित कई कार्यकर्ता करेंगे शिरकत - dumka news

जेएमएम दुमका में अपना 42वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कोरोना के कारण इस साल स्थापना दिवस समारोह साधारण तौर पर आयोजित किया जा रहा है.

42nd Foundation Day Celebration of JMM
समारोह की तैयारी

By

Published : Feb 2, 2021, 12:55 PM IST

दुमकाः जेएमएम आज दुमका में अपना 42 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें मुख्य तौर पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

समारोह में शामिल लोग

प्रतिवर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह को जेएमएम काफी धूमधाम से मनाता आया है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए साधारण तौर पर इसे आयोजित किया जा रहा है. अब तक कार्यक्रम शाम में शुरू होता था और देर रात तक संपन्न होता था. इस बार यह शाम तक समाप्त हो जाएगा.

गांधी मैदान में लोगों का पहुंचना शुरू

जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गांधी मैदान में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. संभावना यह है कि दोपहर दो बजे तक पार्टी के बड़े नेता कार्यक्रम में पहुंचेंगे तब यह शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details