झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में एसएसबी के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव - दुमका में कोरोना मरीजों की संख्या

दुमका में गुरुवार को 8 कोरोना के मरीज मिले. इसमें 4 कोरोना संक्रमित एसएसबी के जवान हैं. ये सभी दूसरे राज्य या दूसरे जिले से दुमका पहुंचे थे. सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

4 SSB jawans corona positive in Dumka
उपायुक्त राजेश्वरी बी

By

Published : Jul 17, 2020, 12:59 AM IST

दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनसंपर्क विभाग के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि गुरुवार को कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 8 व्यक्तियों में से 4 एसएसबी के जवान हैं, जिनमें से 1 सिमडेगा, 2 मधुबनी और 1 जवान सुपौल से आए हैं. सभी आठ कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल लाया गया है. इन 8 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

अब तक 33 पॉजिटिव केस
उपायुक्त ने बताया कि दुमका जिला में कुल 33 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 12 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं. कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लेवी के लिए दबिश बढ़ा रहे नक्सली, रांची में भी संगठनों ने शुरू की घेराबंदी

लोगों से की अपील
डीसी ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अन्य राज्य या अन्य जिले से दुमका जिला में प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले डीएमसीएच में जांच करवाएं. ऐसा करके वो खुद के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित करेंगे. देखा जा रहा है कि दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मास्क लगाने पर भी सख्ती बरती जाएगी. जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. यह अभियान जिले के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details