दुमका:जामा प्रखंड में बनाए गए +2 हाई स्कूल के मुख्य क्वांरेटाइन सेंटर में गुरुवार को बाहर से आये 31 लोगों को भेजा गया. बीडीओ सह सेंटर प्रभारी हरे कृष्णा देव ने बताया कि गुरुवार को जामा थाना के भैरवपुर पंचायत के कोल्हुवा गांव में बिहार के बढ़ैया से मजदूरी कर बड़ी संख्या में लोग लौटे थे. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई और ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए किसी को भी गांव के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में पुरोहितों का हाल बेहाल, 150 परिवार रहता है बाबा मंदिर के सहारे
प्रशासन ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा लाने की सलाह दी और चेकअप के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आइसोलेशन के लिए जामा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहां मजदूरों ने बताया कि बिहार के लखीसराय में लॉकडाउन में फंसे थे और आने के क्रम में उनलोगों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा गया. उसके बाद सभी को झारखंड-बिहार सीमा पर भलजोर तक किसी ट्रक से लाकर छोड़ दिया गया.
पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई
मजदूरों के घर आने पर पता चला कि कुल इसमें 31 लोग शामिल हैं. जिनमे से 29 लोगों के पास चिकित्सा संबंधी रिलीज कागजात पाया गया और 2 मजदूर के कागजातों की जांच चल रही है. फिलहाल सभी को प्रखंड के अंतर्गत बनाए गए मुख्य क्वॉरेंटाइन सेंटर +2 उच्च विद्यालय जामा में रखा गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी का भलीभांति जांच करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर बिरसा जैविक उद्यान में बढ़ी सावधानी, जानिए जानवरों की कैसे हो रही है देखरेख
इधर सरसाबाद पंचायत के माठाचक गांव में 14 मजदूर काम कर बिहार के बढ़ैया लौटने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को दिया. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने टीम गठित कर सहकारिता विभाग से नवीन कुमार पंकज, जामा थाना एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, सहित अन्य को माठाचक गांव भेजा.
91 में से 36 लोगों को छोड़ा गया
नवीन कुमार पंकज ने बताया कि 13 ग्रामीणों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहने बात बताई है और स्वास्थ्य संबंधी कागजात भी प्रस्तुत किया है. इसमें एक व्यक्ति को घर में नहीं होने के कारण से जांच के लिए उनका कागजात नहीं मिल सका. फिलहाल सभी को होम क्वांरेंटाइन पर रहने के लिए कहा गया है. बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 32 लोगों का निबंधन कराया गया है, जबकि पहले से निबंधित 91 लोगों में से क्वॉरेंटाइन के बाद 36 लोगों को रिलीज किया गया है.