दुमका: उपराजधानी में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को बासुकिनाथ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की कंटेनर से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
दरअसल, बासुकिनाथ से पूजा करने के बाद अलग-अलग जिलों के कुछ श्रद्धालुओं को लेकर एक ऑटो हंसडीहा की ओर जा रहा थी. उसी दौरान हंसडीहा चौक के पास बढ़ैत गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर एक खड़े कंटेनर से जाकर टकराई. हादसे में ऑटो चालक और साहिबगंज निवासी रजनीश स्वर्णकार की मौत हो गई.