दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के पेटसार गांव में डोभा में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. दोनों के नाम उज्ज्वला कुमारी उम्र छह वर्ष और मधु कुमारी उम्र पांच वर्ष हैं.
दोनों बच्चियों की मौत
बता दें कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के धीरेन लायक की बेटी की शादी एक मई को होने वाली है. इसे लेकर उनके रिश्तेदार दूरदराज से आए हुए हैं. धीरेन लायक की छोटी बेटी उज्ज्वला कुमारी और एक रिश्तेदार की बेटी मधु कुमारी खेल रही थी. खेलते-खेलते दोनों घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक डोभा के पास जाकर उसमें स्नान करने लगीं और इसी क्रम में दोनों डूब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई.