झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका केंद्रीय कारा में 133 कैदी कोरोना पॉजिटिव, इलाज के दौरान एक मरीज की देवघर में मौत - कोरोना से एक मरीज की देवघर में मौत

दुमका में केंद्रीय कारा में 133 कैदियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति की देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनन्त कुमार झा ने दी.

133 prisoner corona positive
133 कैदी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 30, 2020, 10:11 PM IST

दुमकाः दुमका में केंद्रीय कारा में 133 कैदियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति की देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनन्त कुमार झा ने दी.

नगर थाना के शास्त्री नगर मोहल्ले में एक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो दिन पहले अपना कोरोना टेस्ट सैंपल दिया था. शनिवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे देवघर के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. रविवार को जब उसका रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाया गया, ऐसे में अब तक दुमका में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 37,112 संक्रमित, 398 ने गंवाई जान

केंद्रीय कारा में दो दिनों में 183 कैदी कोरोना पॉजिटिव

बता दें केंद्रीय कारा में 2 दिनों में 183 कैदी कोरोना कैदी चिन्हित हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ अनन्त कुमार झा ने बताया कि कैदियों अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.

अब तक कुल 595 लोग हुए हैं संक्रमित

दुमका में अब तक कुल 595 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 250 लोगों का इलाज किया जा चुका है, 345 मरीज इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details