धनबाद:जिले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सारे कर्मी हडताल पर चले गए हैं. कर्मियों का कहना है कि कंपनी फुल टाइम कर्मियों से सौतेला व्यवहार कर रही है. पार्ट टाइम कर्मी तीन से चार घंटे में 400 से 500 की कमाई कर रहे हैं. जबकि फुल टाइमर कर्मियों को मात्र 200-300 रुपये तक का ही काम दिया जाता है.
इसे भी पढे़ं: पहली तिमाही में जोमैटो का घाटा बढ़कर ₹356 करोड़ पहुंचा
Zomato Delivery Boy Strike: धनबाद में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की हड़ताल, टीम लीडर को हटाने की मांग
धनबाद में जोमैटो कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई. उनका कहना है कंपनी फुल टाइम कर्मियों से सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने टीम लीडर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कर्मियों ने टीम लीडर पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है.
कर्मियों का कहना है कि अधिकारी से इस मामले की शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. उल्टा उन्हें ही आईडी बंद करने की धमकी टीएल की तरफ से दी जाती है. उनकी मांगों में सुबह साढ़े 10 से साढ़े तीन घंटे ऑनलइन रहने की अनिवार्यता है जिसे उसे खत्म करने, पार्ट टाइमर को सिर्फ पार्ट टाइम में ही लॉगिन करने की अनुमति, पर्व त्योहार में उन्हें फुल टाइम काम नहीं देने, जॉइनिंग को बंद करने और वर्तमान टीएल को अविलम्ब ट्रांसफर करना शामिल है.
राइडर कर्मचारियों का कहना है कि फुल टाइम और पार्ट टाइम राइडर जोमैटो के लिए काम करते हैं. पार्ट टाइम के कर्मचारी 3 से 4 घंटे काम कर 500 से 600 रुपये कमा लेते हैं. वहीं फुल टाइम के कर्मचारी 14 से 15 घंटा काम करने के बाद 200 से 300 रुपये कमाते हैं. उन्होंने कहा कि फुल टाइम के कर्मचारियों के साथ कई महीनों से टीम लीडर कुणाल साहू सौतेला व्यवहार कर रहा है. टीम लीडर छत्तीसगढ़ में पदस्थापित हैं और धनबाद के जोमैटो राइडर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. आए दिन तरह-तरह की धमकी देते हैं. वो कहते हैं कि काम करना है तो करो नहीं तो और भी कई लड़के हैं आ जाएंगे.