धनबाद: बरवाअड्डा की रहनेवाली ग्रामीण महिलाओं को वहीं रहने वाले लोकनाथ साव नाम के युवक ने उन्हें एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाया. बाद में महिलाओं की लोन की राशि को वह जालसाजी कर खुद ही डकार गया. फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी जब लोन की किस्त रिकवरी के लिए महिलाओं घर पहुंचने लगे, तब महिलाओं को इस बात की जानकारी हुई. पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा के रहने वाले लोकनाथ साव गांव की औरतों को एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर उनसे कई कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिया. उन सभी का बैंक अकाउंट भी खुलवाया गया. प्रति महिला 50 हजार से 70 हजार तक की राशि का उसने लोन करवाया. लोन की राशि उन महिलाओं के खातों में जमा भी हो गई. महिलाएं अब वह राशि अपने खाते से निकालती. इससे पहले ही लोकनाथ ने लोन की ज्यादा किस्त चुकता करने का डर दिलाकर महिलाओं को लोन की राशि फाइनेंस कंपनी को वापस कर देने पर राजी कर लिया.