धनबाद:धनसार थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक रामपरिखा पासवान उर्फ झामु की आग में जलने से मौत हो गई. युवक पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे और वह अपनी ससुराल में पत्नी और अन्य लोगों के साथ रह रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बैंक मोड़ स्थित एक कपड़ा दुकान में वह काम करता था लेकिन 10 दिनों से घर से गायब था. घर लौटा ही था कि जलने से मौत हो गई.
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 2004 में हुई थी, उसके पति झगड़ते रहते थे.मृतक के बेटे साहिल पासवान ने बताया कि उसके पिता अक्सर शराब पीने के लिए लड़ाई करते थे. बेटे ने कहा कि वह इडली बेचता है. इससे जो रुपये वह कमाता था, उसके पैसे भी झामू ले लिया करता था.