झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत, जानवर को बचाने के दौरान हुआ हादसा - धनबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

धनबाद के बसंती चौक में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइकसवार युवक तेज रफ्तार बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे उसी मौके पर ही मौत हो गई.

Youth died in road accident
सड़क हादसा में युवक की हुई मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 7:38 PM IST

बाघमारा, धनबादः जिले के बसंती चौक में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइकसवार युवक बोकारो जिले के घुटवे अपने मामा के घर से वापस अपने घर नवाडीह जा रहा था. युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. इसी दौरान खानुडीह बसंती चौक से पास बीच सड़क में एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के दौरान बाइक असंतुलित हो गया और पेड़ से टकराने के कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गया.

बाइक से गिरते ही युवक का सिर फट गया. जिससे घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई. युवक का नाम विशाल यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बाघमारा पुलिस और युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. नवाडीह के जिप सदस्य सह आजसू जिला अध्यक्ष नवीन महतो भी मौके पर पहुंचे. परिवारिक लाभ का बीस हजार का चेक सीवो राजेश कुमार ने युवक के मां के बैंक खाता में भेज देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details