धनबाद/निरसाःगुरुवार को कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के गाड़ीखाना गांव में रवि बाउरी ने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव फंदे से लटका मिला है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कुमारधूबी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में संदिग्ध अवस्था में मिला बीसीसीएलकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार रवि बाउरी दिहाड़ी मजदूर था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन रवि की पत्नी के साथ लगातार विवाद हो रहा था. इस विवाद की वजह से रवि तनाव में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी रवि की पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई थी. इसके बाद रवि बाउरी फंदे से लटक कर जान दे दी.
रवि की मां ने पुत्र की मौत का जिम्मेवार पत्नी को ठहराया है. रवि की मां ने बताया कि बुधवार की रात मजदूरी कर लौटा और अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर तेज आवाज में गाना सुनने लगा. रात मे कब फंदे से लटका. इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि रवि की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और चार माह पहले ही उसने दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी के बाद पत्नी से लगातार विवाद होने लगा था.