महिला सफाईकर्मी से कर रहा था छेड़छाड़, लोगों ने कर दी धुनाई - Beat up young man
धनबाद में एक मनचले को महिला से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. किसी तरह वह शख्स अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ.
धनबादः जिले के भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंडप के पास एक व्यक्ति को महिला सफाईकर्मी से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. पीड़ित महिला और स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी.
भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंडप के पास नगर निगम की महिला सफाईकर्मी साफ सफाई का काम कर रही थी. तभी वहां पर एक व्यक्ति आया और काम कर रही महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. महिला उस व्यक्ति का विरोध करने लगी. इसे देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने मामला समझने के बाद छेड़खानी कर रहे व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. महिला भी चप्पलों से उसे पीटती रही. किसी तरह वह व्यक्ति वहां से फरार होने में कामयाब रहा. पीड़ित महिला ने बताया कि साफ सफाई करने के दौरान वह व्यक्ति आकर छेड़खानी के साथ मारपीट भी करने लगा. महिला का कहना है कि यदि इस तरह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो आखिर हम साफ सफाई का काम कैसे कर पाएंगे.