झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फर्स्ट क्लास फर्जी 'ट्रेन पास' के साथ युवक धराया, रेल पुलिस छानबीन में जुटी

धनबाद में फर्स्ट क्लास फर्जी ट्रेन पास के साथ एक युवक को पकड़ कर टीटीई ने जीआरपी को सौंप दिया है. युवक बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाला है. उसने बताया कि वह पास धनबाद जंक्शन से किसी व्यक्ति से 1500 रुपए में खरीदा था. फिलहाल धनबाद जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 16, 2019, 7:20 PM IST

धनबाद: फर्स्ट क्लास फर्जी ट्रेन पास के साथ एक युवक को पकड़ टीटीई ने जीआरपी को सौंपा है. युवक बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाला है. उसने बताया कि वो बिहार से झारखंड घुमने आया था.

गिरफ्त में आरोपी

टीटीई ने पकड़ा
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आगरा कैंट ट्रेन खड़ी थी. प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक युवक ट्रेन पर सवार होने की कोशिश में था. चेकिंग के दौरान मंजुला नाम की महिला टीटीई ने जब युवक से टिकट मांगा तो उसने कहा कि उसके पास टिकट नहीं बल्कि पास है.

पास निकला फर्जी
युवक द्वारा पास दिखाए जाने के बाद टीटीई ने उस पास को फर्जी पाया. पास में कोई भी नंबर अंकित नहीं था. टीटीई ने बताया कि इस तरह के पास आमतौर पर रेलवे में कार्यरत टेक्नीशियन को रेलवे द्वारा निर्गत किया जाता है.

ये भी पढ़ें- चोरी-डकैती के अनसुलझे मामलों को सुलझाने में लगी रांची पुलिस, कई राज्यों में भेजी गई पुलिस की टीम

जीआरपी कर रही मामले की जांच
पकड़े गए युवक का नाम राजीव कुमार है. वह बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है. युवक की माने तो उसने यह पास धनबाद जंक्शन से किसी व्यक्ति से 1500 रुपए में खरीदा था. फिलहाल जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details