झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप से पैसे लूटकर भाग रहे युवकों को कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल - Dhanbad News

धनबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) पर तीन बाइक सवार युवकों ने पंप के कर्मियों से मारपीट की. उसके बाद कैश काउंटर से पैसे लेकर भागने लगे. जिसे पंप के कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 3:31 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) पर बाइक सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. सभी युवक पंप के कर्मियों से उलझ गए. उसके बाद कैश काउंटर में रखे पैसे को लेकर वहां से भागने लगे. जिसे पंप के कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.

इसे भी पढे़ं: धनबाद बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों पर बमबाजी, दहशत में कर्मी

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर बाइक सवार युवक पहुंचे और तेल लेने के बहाने कर्मियों से ही उलझ गए. फिर कैश काउंटर में जाकर वहां पर रखे 1220 रुपये को लेकर भागने लगे. पंप कर्मियों ने गोविंदपुर थाना को घटना की सूचना दी और खुद युवक का पीछा करते हुए सभी युवक को धर दबोचा. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों युवक को हिरासत में ले लिया.

तीन युवक गिरफ्तार

सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद

डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. पंप कर्मियों के सूझबूझ के कारण ही अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस विशेष अलर्ट पर है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंच रही है. पंप कर्मियों के सूचना के बाद त्वरित एक्शन में आते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक पंप कर्मी और बदमाश आपस में भिड़े हुए थे. पुलिस ने सभी को घटनास्थल पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया.


गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार


वहीं गोविंदपुर थाना में पहुंचे गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने बताया कि सभी पढ़ने वाले हैं. इनका कोई पुराना अपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है, इन्हें माफ कर दिया जाए. इस सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि सभी अपराध की शुरुआत छोटे- मोटे कार्यों से ही अपराधी करते हैं. यह अपराधी आगे चलकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम ना दें इसीलिए छोटे अपराध में ही इन्हें सजा देना जरूरी है. अपराधियों को छोटे अपराध करने पर ही रोकना चाहिए, ताकि आगे चलकर वह बड़ा अपराधी ना बने.

इसे भी पढे़ं:रांची में अपराधियों का दुस्साहस देखिए, बेखौफ हो कर पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम


सीसीटीवी से पूजा पंडालों की निगरानी


डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडालों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. खासकर भीड़भाड़ वाले पंडालों में सीसीटीवी लगातार पूजा समिति के सदस्य और पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की छिनतई और छेड़खानी जैसी घटना को अपराधी अंजाम ना दे सके. उन्होंने बताया कि सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती पूरे जिले में की गई है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके. उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से शांतिपूर्वक पूजा करने की अपील की है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details