झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यंग मेन्स हरि एसोसिएशन ने जरूरतमंदों के बीच बांटा सूखा राशन, एनजीओ पाठशाला भी दे रही अपना योगदान - यंग मेन्स हरि एसोसिएशन धनबाद

धनबाद में पाठशाला एनजीओ के सहयोग से यंग मेन्स हरि एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया. इस दौरान लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन बांटा गया.

Young Men's Hari Association distributed ration among the needy in dhanbad
यंग मेन्स हरि एसोसिएशन ने बांटे जरूरतमंदों को राशन

By

Published : May 6, 2020, 7:55 PM IST

धनबादः लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की पाठशाला एनजीओ की ओर से लगातार सेवा की जा रही है. किसी भी परिवार को राशन की परेशानी न हो इसके लिये लगातार बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण किया जा रहा है. इसी को बरकार रखते हुए बाघमारा के छाताबाद चैतूडीह मैदान में पाठशाला के सहयोग से यंग मेन्स हरि एसोसिएशन (YMHA) ने 100 जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में अदभुत नजारा, सीतामढ़ी से दिखने लगा हिमालय

इस अवसर पर पाठशाला के डायरेक्टर ऑपरेशन गोविंद कुमार सोनार और वाईएमएचए के संजय कुमार ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाया. इस मौके पर पाठशाला परिवार की ओर से पाठशाला स्कूल के प्रिंसिपल जेपी सिंह, नीलकंठ महतो, किस्मत ऋषि, गौतम शर्मा और वाईएमएचए परिवार की ओर से कमलेश कुमार, प्रकाश हरि, डब्लू हरि, शाहिल कुमार, सपन हरि, टिंकू हरि, बंटी हरि, रवि हरि, अनिल हरि ,बजरंगी हरि, अनिमेष, आकाश हरि, टिंकू दास, गोपाल दास उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details