धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक महिला के साथ स्थानीय युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
शराफत अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने लगभग आधी रात में घर में घुसकर महिला के साथ सो रहे दो बच्चों को चाकू का भय दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. घर में घुसने के बाद शराफत ने दोनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला मजबूर हो गई. बच्चों के कारण महिला शोर भी नहीं मचा सकी.