झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः बंधक बनाकर नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म, शिकंजे में आरोपी - धनबाद में दुष्कर्म

धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

young-man-raped-with-minor-girl-in-dhanbad
चिरकुंडा थाना

By

Published : Feb 20, 2021, 2:31 PM IST

धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक लड़की श्रृंगार दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी. इस दौरान एक युवक ने लड़की को जबरन ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी उस समय चली जब लड़की के माता-पिता अपनी बेटी की तलाश कर रही थी. रात 11:30 बजे पता चला कि पड़ोस के ही एक युवक ने लड़की को ले जाते हुए देखा है. जिसके बाद गांव वालों की मदद से उसे आरोपी युवक की घर की तलाशी ली गई. जहां पर लड़की एक कमरे में बंद और बाहर में ताला लगा हुआ था. जिसके बाद उसे वहां से निकाला.

ये भी पढ़े-जिला अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब, डीसी ने दिए दुरुस्त कराने के निर्देश

पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि आरोपी उसका मुंह बंद कर उसे कमरे में ले गया. जहां उसके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया. पुलिस भुक्तभोगी की मां की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी पक्ष की महिलाओं ने लड़की के परिजनों पर तोड़-फोड़, लूटपाट, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक के खिलाफ में मामला दर्ज कर पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details