धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह में दिन दहाड़े गोली चलने की घटना हुई है. घटना में एक युवक को दो गोली लगी. एक गोली पेट और दूसरा हाथ मे लगी है. युवक की पहचान 22 साल शुभम कुमार रवानी के रूप में की गई है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर किया गया. धनबाद में भी युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. दुर्गापुर में जहां युवक की मौत हो गई.
धनबाद में दिनदहाड़े की गई फायरिंग, एक युवक की मौत - dhanbad news
धनबाद के मुराईडीह में दिन दहाड़े फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक को दो गोली लगी. जिससे युवक की मौत हो गई. हालांकि अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
शुभम कुमार रवानी
ये भी पढ़े-ऑफलाइन शुरू हुई JAC के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
इधर, घटना की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक आवास में अकेले था, इसलिए घटना में कौन लोग शामिल थे और घटना का कारण क्या है यह पता नहीं चल पाया है. घटना के दौरान गोली की आवाज पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए ले जाया गया है.