झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: करंट की चपेट में आने से आइसक्रीम विक्रेता की दर्दनाक मौत

धनबाद के पुटकी में आइसक्रीम के ठेले में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पे लगे जमावड़ा को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक का शव

By

Published : Sep 7, 2019, 6:14 PM IST

धनबाद: जिले के पुटकी में रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक आइसक्रीम का ठेला निकाल रहा था. इस दौरान ठेला ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया. वहीं, उसके लोगों ने उसे तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कारूलाल भील बताया गया है जो पिछले 3 सालों से धनबाद के पुटकी में अपने साथी मुकेश के साथ रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था. शनिवार को वो घर से लोहे की आइसक्रीम का ठेला निकाल रहा था. ठेले का ऊपरी हिस्सा बिजली की तार के संपर्क में आ गया. जिससे ठेला में कंरट आ जाने के कारण वह उसमें सटा रह गया और युवक की मौत हो गई.

ये भी देखें- धनबाद: भीड़ ने की युवक की जमकर पिटाई, PMCH में भर्ती


वहीं, मौके पर उपस्थित साथ रहने वाला उसका साथी मुकेश के शोरगुल के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. बिजली कटवाने के बाद आइसक्रीम विक्रेता को फौरन पीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details