धनबाद: जिले के गोमो में हरिहरपुर थाना अंतर्गत कोरकोट्टा गांव में बुधवार को तालाब में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
धनबाद: तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - Young man died in dhanbad
धनबाद के हरिहरपुर थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक का नाम वकील गोप था. युवक चरवाहे का काम किया करता था. उसके छह बच्चे हैं. वह हर दिन की तरह तालाब में नहाने गया हुआ था. इस दौरान वह असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया. तालाब में डूबने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई. जिसके बाद वहां लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़े-कोरोना इफेक्ट: जसीडीह स्टेशन को लॉकडाउन में हुआ 30 करोड़ का घाटा
स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.