धनबाद: पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला कुल्टांड के रहने वाले 35 साल के शंभूनाथ रवानी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. घर की छत ले शव बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
धनबाद: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - धनबाद में आत्महत्या की खबर
धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
![धनबाद: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल young man committed suicide in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9793688-thumbnail-3x2-dh.jpg)
क्या है पूरा मामला
परिजनों का कहना है कि शंभूनाथ नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चला गया था. घर के किसी व्यक्ति ने जब उसके कमरे में जाने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की गई लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इस पर अनहोनी की आशंका में दरवाजे को तोड़ा गया. दरवाजा टूटने के बाद लोगों ने देखा कि शंभूनाथ ने आत्महत्या कर ली है. लोगों ने बताया कि युवक पाथरडीह कोल वाशरी में मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था. मृतक को एक बेटा और एक बेटी भी है.