झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिना कार्ड के भी ATM से निकलेंगे पैसे, जानिए कैसे? - Jharkhand news

बिना कार्ड के भी अब एटीएम से रुपए निकाल सकेंगे. यह सेवा एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है. बस इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा. जिसकी मदद से एक दिन में 20 हजार रूपए तक निकाले जा सकेंगे.

योनो एप्प के बारे में बताते हुए

By

Published : Jul 17, 2019, 12:08 AM IST

धनबाद:योनो एप का इस्तेमाल कर बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं. देशभर में एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए यह व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर योनो एप डाउनलोड करना होगा.

देखें पूरी खबर


योनो एप का कैसे करें इस्तेमाल
कुछ महत्वपूर्ण स्टेप के बाद एटीएम से रुपए आसानी से निकाल सकते हैं.


जाने तरीका
⦁ सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर योनो एप डाउनलोड करें.
⦁ एप में क्लिक करने के बाद एटीएम कैश में खुद से एक पिन जेनरेट करें.
⦁ बैंक के द्वारा एक रिफ्रेश नंबर मोबाइल पर खुद आ जाएगा
⦁ एटीएम से एक बार रुपए निकालने के बाद यह पिन और रिफ्रेश नंबर काम नही करेगा.
⦁ 30 मिनट तक यह पिन और रिफ्रेश नम्बर काम करता है. 30 मिनट के दौरान ही एटीएम से रुपए की निकासी कर लेनी है.
⦁ इस एप के माध्यम से एक दिन में 20 हजार रुपए की निकासी की जा सकती है.

ये भी देखें- DRM ऑफिस में सांप का आतंक! एक बार फिर किंग कोबरा के निकलने से मचा हड़कंप


धनबाद एसबीआई के रिजनल मुख्य प्रबंधक निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के 154 एटीएम में से 50 मशीनों में यह व्यवस्था फिलहाल शुरू की गई है. धीरे-धीरे अन्य एटीएम में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पर भी इस एप के माध्यम से काफी हद तक अंकुश लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details