धनबाद: झारखंड सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के प्रयास में छकन रजवार अपने घर वापस नहीं आ पाया. छकन और उसका बेटा पृथ्वी रजवार 15 वर्षीय पंजाब में काम करता है. लेकिन मंगलवार को छकन रजवार की मौत की खबर उसके घर पहुंची.
पंजाब में मौत
बाघमारा थाना क्षेत्र डूमरा दीवान टोला निवासी छकन रजवार अपने 15 वर्षीय बेटे पृथ्वी के साथ अपने परिवार की रोजी रोटी की तलाश में गांव छोड़कर करीब सात-आठ महीने पूर्व पंजाब गया था. पंजाब के अंबाला में एक निजी जींस फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक मंगलवार रात को छकन रजवार के पेट में दर्द उठा, आनन फानन में बेटे ने पंजाब के सिवाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान में छगन की मौत हो गई.