झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BCCL के 20 हजार मजदूर भूखमरी की कगार पर, विधायक ढुल्लू महतो ने की त्रिपक्षीय वार्ता - hardcock entrepreneur dredging

धनबाद के बीसीसीएल की कोलियरियों से पिछले 8 महीने से कोयले का उठाव बंद है, जिसे लेकर मजदूरों कहना है कि ऐसा ही चलता रहा तो वो भूखमरी के कागार पर आ जाएंगे. विधयक ढुल्लू महत ने जिसे लेकर बीसीसीएल के जीएम और एसडीएम के साथ बैठक की.

8 महीने से कोयले का उठाव बंद

By

Published : May 28, 2019, 9:42 AM IST

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के प्रभाव वाले बीसीसीएल की कोलियरियों से पिछले 8 महीने से हार्डकोक उद्यमी रंगदारी के खिलाफ कोयले का उठाव बंद कर रखा है. जिस कारण करीब 20 हजार मजदूर भुखमरी के कागार पर पहुंच चुके हैं. जिसे लेकर मंगलवार को बीसीसीएल के जीएम, एसडीएम और विधायक ढुल्लू महतो के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जहां एसडीएम ने जल्द ही समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

8 महीने से कोयले का उठाव बंद

विधायक ढुल्लु महतो के क्षेत्र के मजदूर विधायक के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय वार्ता के लिए पहुंचे. इस दौरान वार्ता में बीसीसीएल के कई एरिया के जीएम भी शामिल हुए. विधायक ने बीसीसीएल को जल्द मामला सुलझाने को कहा है. ढुल्लु महतो ने हार्डकोक उद्यमियों के चल रहे भट्ठे पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे कोयला उठा ही नहीं रहे तो आखिर उनलोगों का भट्ठा कैसे चल रहा है.

विधायक ने जिला प्रशासन से भट्ठे की जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि सरकार जल्द इस मामले को सुलझाए वरना मजदूर आमरण अनशन करने को बाध्य होंगें. वहीं, एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि जल्द ही बैठक कर मामले को सुलझा लिया जाएगा. ढुल्लू महतो ने कहा कि हार्डकोक उद्यमी गलत तरीके से यदि भट्ठा चला रहे हैं तो जांच के बाद उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details