धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पारसी गांव के पास शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में एक दर्दनाक हादसे में हैदर नाम के एक मजदूर की मौत हो गई. सीमेंट की ईंट बनाने वाले फैक्ट्री में कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री के मैनेजर पर लापवाही से कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ईंट फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप - धनबाद में मजदूर की मौत
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पारसी गांव के पास शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने फैक्ट्री के मैनेजर पर लापवाही से कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
![ईंट फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप Worker died accident in brick factory in dhanbad, Worker died in dhanbad, News of Dhanbad Govindpur police station, धनबाद में ईंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, धनबाद में मजदूर की मौत, धनबाद गोविंदपुर थाना की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8580545-thumbnail-3x2-mout.jpg)
हैदर अंसारी का शव
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-फिर गरजे तेज प्रताप यादव, कहा- JDU के आधे से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं
पुलिस कर रही जांच
फैक्ट्री प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर पल्ला झाड़ते हुए खुद को निर्दोष बताया है. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 8:41 AM IST