झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: महिलाओं ने बताया क्यों जरूरी है मतदान, घर-घर जाकर लोगों से की मतदान की अपील - Jharkhand assembly election 2019

धनबाद: कोयलांचल में महिलाएं इस बार विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. महिलाएं एक टोली बनाकर अगल-बगल के घरों में जा रही हैं और दूसरे लोगों और महिलाओं से भी मतदान करने की अपील कर रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि आधी आबादी जब सभी जगह दिखती है तो मतदान में भी आधी आबादी की भागीदारी दिखनी चाहिए.

women told importance of voting in dhanbad
महिलाओं की राय

By

Published : Nov 28, 2019, 5:28 PM IST

धनबाद: जिले के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में समाजसेवी रमा सिन्हा के नेतृत्व में कुछ महिलाएं एक टोली बनाकर कॉलोनियों में घूम-घूम कर महिलाओं से और लोगों से अपील कर रही हैं कि चुनाव के दिन घर से जरूर निकले और मतदान करें. इन महिलाओं ने कहा आज आधी आबादी सभी जगह पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है लेकिन मतदान में उनकी भागीदारी कम हो जा रही है. मतदान सबसे ज्यादा जरूरी चीज है इसमें भी आधी आबादी की भागीदारी दिखनी चाहिए.

देखें पूरी खूबर

अधिक से अधिक करें मतदान
महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि अधिक से अधिक मतदान करके ही लोकतंत्र को स्वच्छ बनाया जा सकता है. मतदान वैसे लोगों को करें जो आपके सुख दुख में भागीदारी निभा सके. साथ ही साथ उन्होंने अपने कॉलोनियों में बहुत सारी समस्याएं से भी ईटीवी भारत को अवगत कराया और उन्होंने कहा की जो इन सभी समस्याओं को दूर करेगा उन्हें ही वोट दिया जाएगा.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान
महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना अति आवश्यक है. इनका कहना है कि महिलाएं अगर सजग हो जाएगी तो लोकतंत्र के लिए बहुत ही अच्छा होगा, क्योंकि महिलाओं में वह सारे गुण होते हैं जो एक परिवार को एक सूत्र में बांध कर रखती है. वैसे लोगों को चुना जाना चाहिए जो अपने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार समझे.

ये भी देखें- धनबादः IIT-ISM के युवा छात्रों ने की जनता से वोटिंग की अपील, कहा- बहिष्कार से अच्छा मतदान है

धनबाद में जिला प्रशासन, समाजसेवी संगठन और इस प्रकार की जागरूक महिलाओं ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. खासकर यह महिलाएं मतदान केंद्रों तक महिलाओं को पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं से अपील भी कर रही हैं. ऐसे में लोगों पर कितना असर होता है यह तो आने वाले 16 दिसंबर को ही मतदान केंद्रों में पता चल पाएगा. ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करती है कि भारी से भारी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में चुनाव के दिन अवश्य पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details