झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने संभाली गोमो स्टेशन की कमान, केक काटकर किया सेलिब्रेट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला रेल कर्मियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पूरे स्टेशन की बागडोर महिलाओं ने संभाली. महिलाओं के हाथों गोमो से खुलने वाली ट्रेन की कमान थी.

Women railway workers of gomo railway station celebrated International Women's Day
महिलाओं ने संभाली गोमो स्टेशन की कमान

By

Published : Mar 8, 2020, 2:46 PM IST

धनबाद: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो रेलवे स्टेशन का नजारा रविवार को कुछ अलग ही देखने को मिला. पूरे स्टेशन की बागडोर महिलाओं ने थाम रखी थी. हर जगह महिला अपने कार्यों को निपटा रही थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बच्चों ने दिया साथ तो लक्ष्मी बन गईं मिसाल, झारखंड की पॉवर वुमन ने 4 साल में जीते 4 गोल्ड

हर जगह महिलाओं की उपस्थिति देखी गई. ट्रेन का इंजन हो या फिर बुकिंग कार्यालय, ट्रेन के गार्ड ब्रेक में बक्से चढ़ाने का काम हो या फिर आरआरआई बिल्डिंग में पैनल चलाने का काम हर जगह महिलाओं की भागीदारी देखते ही बन रही थी. महिलाओं के हाथों गोमो से खुलने वाली ट्रेन की कमान थी.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला रेल कर्मियों ने केक काटकर महिला दिवस मनाया. महिला कर्मियों ने कहा कि वे सिर्फ महिला दिवस को ही नहीं बल्कि हर दिन अपनी ड्यूटी को सेलिब्रेट किया. गोमो चीफ यार्ड मास्टर ने बताया कि पूरे धनबाद रेलमंडल में महिला दिवस मनाया जा रहा है इस क्रम में गोमो में भी महिला दिवस मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details