झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीने पर कलश स्थापना कर माता की आराधना करती है हठयोगी महिला, पिछले 5 सालों से जारी है सिलसिला - धनबाद में शारदीय नवरात्र

धनबाद में एक महिला ने अपने सीने पर कलश की स्थापना की है, जो पूरे जिले में आस्था का केंद्र बना हुआ है. माता की इस अद्भुत आराधना को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे हैं. महिला 9 दिनों तक इसी अवस्था में निर्जला उपवास करती हैं.

सीने में कलश स्थापना

By

Published : Oct 5, 2019, 3:27 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में विनोद नगर के त्रिमूर्ति मंदिर में एक महिला ने एक ऐसा हठयोग किया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बिहार के कटिहार की रहने वाली महिला ने अपने सीने पर कलश स्थापना की है. इस नवरात्र में लगातार वह इसी प्रकार निर्जला उपवास में रहेंगी. पूरे जिले में यह आस्था का केंद्र बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद का यह पूजा पंडाल स्वच्छ भारत मिशन का दे रहा संदेश, हुबला घास से की गई है पूरी कारीगरी

पांच साल से कर रही कलश स्थापना

महिला का नाम दुर्गा देवी है. वह बिहार के कटिहार की रहने वाली है. दुर्गा देवी पिछले पांच साल से सीने में कलश स्थापना कर माता की यह अद्भुत आराधना करती आ रहीं हैं. इस बार उन्होंने धनबाद में शारदीय नवरात्र करने का फैसला किया है. वहीं, दुर्गा देवी के साथ उनकी बहन और एक साधु उनकी सेवा में 24 घंटे लगे हुए हैं. सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.

श्रद्धालु कर रहे प्रशंसा

महिला को देखने के लिए आ रहे श्रद्धालु उनको देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं और उनके इस हठयोग की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जहां एक स्थिति में लोग घंटे भर भी नहीं रह पाते ऐसे में यह महिला 9 दिनों तक एक ही स्थिति में रहेगी. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है.

बता दें कि महिला 9 दिनों तक निर्जला उपवास करेंगी. इससे पहले भी वह चार बार यह व्रत कर चुकी है. हालांकि, उनका उपवास 10 दिनों का हो जाता है क्योंकि प्रतिपदा के 1 दिन पहले अमावस्या से ही वह उपवास रखना प्रारंभ कर देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details