धनबादः जिले में दहेज को लेकर दबाव बनाने और बदनाम करने का एक मामला सामने आया है. मामला भौरा गौरखूंटी का है. विवाहिता ने अपनी ननद और सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने(torture for dowry), सोशल साइट पर आइडी हैक कर बदनाम करने और उसकी शादी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस बाबत साइबर थाना(cyber police station) में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
भाभी की आईडी हैक कर ननद कर रही थी अश्लील चैट, भाई से दिलवाना चाहती थी तलाक - धनबाद न्यूज
Dowry harassment in Dhanbad का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालवाले उसकी शादी तोड़ने के लिए उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल जिले के भौरा गौरखूंटी की रहने वाली किरण ने अपनी ननद के खिलाफ सरायढेला स्थित साइबर थाना(cyber police station) में लिखित शिकायत की है. किरण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चार साल पहले उसकी शादी भौंरा के रहने वाले जगतार सिंह के साथ हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन 3 साल बाद सास और ननद दहेज के लिए दबाव बनाने लगीं. दहेज नहीं देने पर ननद ने उसकी इंस्टाग्राम की आईडी हैक कर ली. किरण ने कहा कि इंस्टाग्राम से विभिन्न तरह की फोटो लगाकर अलग अलग लोगों से अश्लील चैट किया जा रहा है. उस चैट को अपने ही परिवार के लोगों के बीच स्क्रीन शॉट भेजकर बदनाम किया जा रहा है.