धनबाद: जिले के नेशनल हाइवे जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना होनी कोई नई बात नहीं है. क्योंकि पिछले दो-तीन वर्षों से सड़क का सिक्स लेन में चौड़ीकरण का काम भी अधूरा पड़ा है. जिस कारण सड़क दुर्घटना में काफी बढ़ोतरी भी हो गई है. ताजा मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घंटे भर पड़ी रही लाश
महिला का शव करीब घंटे भर तक बीच सड़क पर ही पड़ा रहा. पुलिस भी आई लेकिन शव को खुद नहीं उठा कर पत्रकारों को ही उठाने के लिए कहने लगी. इसके लिए वह पत्रकारों से उलझ भी गई. लेकिन खुद से शव को हाथ नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें-JSCA में 19 अक्टूबर से तीसरा टेस्ट मैच, जानें कब और कितने दर पर मिलेंगी टिकटें
दो युवकों से शव को उठवाया
बता दें कि घटना की सूचना पाकर पहुंची बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने शव उठाने के लिए वहां खड़े युवक को मजबूर कर दिया. जबकि घटनास्थल पर बरवाअड्डा थाना में पदस्थापित एएसआई आनंद शर्मा अपने चार और पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे. जब कोई स्थानीय शव को उठाने के लिए तैयार नहीं हुए तो पत्रकारों को ही शव उठाने के लिए कहने लगे और पत्रकारों से ही उलझ गए. लेकिन उन्होंने शव को हाथ नहीं लगाया.