धनबाद: जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हुई. जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया है. वहीं, कोलियरी में भी पानी भर गया. बरोरा थाना बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के बंद खदान में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत हो गई है. कोयला उत्खनन करने आए लोगों ने महिला के शव को चाल से काफी मशक्कत के बाद निकाला. परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालांकि इस घटना की खबर पुलिस, सीआईएसएफ को नहीं है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में अवैध उत्खनन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में 15 मजदूर
पुलिस को नहीं है खबर
परिजनों ने भी इसकी सूचना किसी को नहीं दी. बंद खतरे वाले खदानों में बीसीसीएल, पुलिस की निगरानी नहीं होने के कारण, हर दिन अवैध कोयला का उत्खनन ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जाता है. इसके बावजूद इसपर कोई ध्यान बीसीसीएल प्रबंधन, पुलिस द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि आये दिन इस तरह की घटनाओं में लोगों की जान चली जाती है. चाल में दबने से जान जाने पर भी ग्रामीण इसकी शिकायत पुलिस या बीसीसीएल से नहीं करते हैं. अवैध कोयला उत्खनन करना इसका प्रमुख कारण है.
बीसीसीएल अपने क्षेत्र के बंद खदानों में सुरक्षा और अवैध कोयला उत्खनन को लेकर कोई कारगर उपाय नहीं करती है. बंद खदानों में सीआईएसएफ की नियुक्ति या गश्ती नहीं करवाती. जिस कारण आस पास रहने वाले ग्रामीण खतरे वाले खदानों की तरफ कोयला कटाई करने पहुंचते रहते हैं. खतरनाक खदानों में प्रतिदिन दर्जनों पुरुष-महिला कोयला कटाई करने पहुंच जाते हैं. हादसों से कोई सबक बीसीसीएल प्रबंधन नहीं लेता है. वहीं, स्थानीय पुलिस भी इसे रोकने को लेकर कोई गश्ती नहीं करती है. अहले सुबह से खतरे वाले खदानों में लोग पहुंच जाते हैं. जिससे अक्सर हादसे होते हैं और लोग इस दौरान चाल के धंसने पर अपनी जान गवा बैठते हैं.