झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, प्रसव के बाद हुई मौत - डॉक्टर

धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के केसीडीह गांव में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई. वहीं बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप.

महिला का शव

By

Published : Aug 4, 2019, 9:34 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में झोलाछाप डॉक्टरों के कारण प्रसूता की जान लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के केसीडीह गांव का है. जहां प्रसूता की मौत हो गई है. वहीं बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है.

मौत से मातम

दाई बुलवाकर प्रसव करवाया
बता दें कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के केसीडीह गांव में एक प्रसूता को दर्द का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने दाई को बुलवाकर प्रसव करवाया, लेकिन उसके बाद दाई ने महिला को डॉक्टर के यहां ले जाने की बात परिजनों को कही. लेकिन परिजन स्थानीय कलीम नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर को बुला लिया जिसके बाद उस झोलाछाप डॉक्टर कलीम ने कुछ इलाज के बाद चार हजार का बिल बनाकर परिजनों से ले लिया.

इलाज में लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और यह देख झोलाछाप डॉक्टर वहां से भाग खड़ा हुआ. डॉक्टर को बार-बार बुलाने के बाद डॉक्टर ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी, फंदे में लटक दे दी जान

पुलिस को नहीं दी सूचना
इस मामले में पुलिस को परिजनों ने भी सूचना नहीं दी. भोले-भाले ग्रामीण थाना पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते, इसी का फायदा झोलाछाप डॉक्टर उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details