धनबाद: कोयलांचल में झोलाछाप डॉक्टरों के कारण प्रसूता की जान लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के केसीडीह गांव का है. जहां प्रसूता की मौत हो गई है. वहीं बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है.
दाई बुलवाकर प्रसव करवाया
बता दें कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के केसीडीह गांव में एक प्रसूता को दर्द का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने दाई को बुलवाकर प्रसव करवाया, लेकिन उसके बाद दाई ने महिला को डॉक्टर के यहां ले जाने की बात परिजनों को कही. लेकिन परिजन स्थानीय कलीम नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर को बुला लिया जिसके बाद उस झोलाछाप डॉक्टर कलीम ने कुछ इलाज के बाद चार हजार का बिल बनाकर परिजनों से ले लिया.