धनबादः जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के गांधी नगर में एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस के पहुंचने तक शव कुएं से निकाला जा चुका था. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने उसकी सास के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की रहने वाली बिंदु की शादी गांधी नगर के रहने वाले निमाई के साथ हुई थी. निमाई के परिजनों का कहना है कि बिंदु घर से अचानक कहीं गायब हो गई. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. वहीं कुएं के पास किसी काम से जाने के बाद मालूम हुआ कि बिंदु कुएं में डूबी हुई है, जिसे लोगों की मदद से किसी तरह उसे कुएं से बाहर निकाला गया.