धनबाद: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां महिला अपनी छोटी बच्ची का इलाज कराने पहुंची थी. उसके पति ने कुछ देर में आने की बात कहकर महिला को अस्पताल भेज दिया था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद जब उसका पति अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल से डॉक्टर जा चुके थे. इस बात पर महिला आग बबूला हो उठी और अपने पति की जमकर धुनाई कर दी.
दरअसल, झरिया की रहनेवाली महिला मासूम बच्ची का इलाज कराने पीएमसीएच पहुंची थी. पति थोड़ी देर में अस्पताल पहुंचने की बात कही थी, पति का इंतजार करते हुए पत्नी को कई घंटे बीत गए. आखिरकार जब उसका पति अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर जा चुके थे, बच्ची का इलाज नहीं होने से महिला आग-बबूला हो उठी और गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी.