धनबाद: पति के रहते महिला ने दूसरे युवक से मंदिर में शादी रचाई. लेकिन शादी के बाद अब वह युवक उसे रखने से इनकार कर रहा है. नतीजतन महिला ने थाने में युवक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है.
सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने नौकरी के नाम पर यौन शोषण किया है. उसका कहना है कि वह एक अच्छी कंपनी में काम करता था. जबकि वह किसी और जगह काम कर रही थी. युवक ने उसे अपनी कंपनी में नौकरी दिलवाई और फिर धीरे-धीरे अपने चंगुल में फंसा लिया. महिला का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा. इसके बाद एक जनवरी 2019 को स्टील गेट के पास शिव मंदिर में उसने उससे शादी की और उसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाए. गर्भवती होने पर उसने कई बार उसका गर्भपात भी करवाया.
महिला ने पति के रहते दूसरे से मंदिर में रचाई शादी, अब युवक रखने से कर रहा इनकार, दूसरी शादी की कर रहा तैयारी - etv news
धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने दूसरे युवक से शादी कर ली. एक साल साथ में रहने के बाद अब युवक उसे रखना नहीं चाह रहा है और किसी और से शादी की तैयारी कर रहा है. इस मामले में उसने सरायढेला महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की की दर्दनाक दास्तान! पहले घर में हुआ यौन शोषण, फिर दुष्कर्म करने वाले से मां ने किया समझौता
महिला का आरोप है कि अब युवक उसे अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है. पीड़ित का कहना है कि युवक अब शादी की बात से ही इनकार कर रहा है और किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है. यहीं नहीं उसके चुपचाप रहने की धमकी दी जा रही है. ऐसा नहीं करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी का कहना है कि वे मामले की जांच पड़ताल करेंगी और अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.