धनाबद/निरसा: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में लाल बाबा आश्रम के भारत आचार्य उर्फ भारू बाबा पर गांव की एक दलित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह आश्रम में इलाज के लिए गई थी, जहां बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है. वहीं, पीड़िता को पीएमसीएच में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित दलित महिला की शादी डेढ़ माह पूर्व निरसा के एक गांव में हुई थी. 2 सितंबर को महिला के सिर में तेज दर्द होने लगा. परिजन अंधविश्वास के चक्कर में आकर उसका झाड़ फूंक करने वाले लाल बाबा के आश्रम गए. जहां बाबा ने झाड़ फूंक के लिए सास-ससुर और पति को आश्रम के बाहर बैठा दिया. उसके बाद विवाहिता को एक कमरे में ले जाकर भूत भगाने के नाम पर जबरन यौनाचार किया. महिला के विरोध करने पर बाबा ने जान से मारने की धमकी दी.