झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला को हाथी ने कुचला, गंभीर अवस्था में PMCH में भर्ती - झारखंड न्यूज

जामताड़ा जिले में जंगली हाथियों का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को जहां खेत में काम कर रहे एक किसान को हाथी ने कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं शुक्रवार को जामताड़ा जिले में जंगली हाथी ने एक बार फिर एक महिला को कुचलकर घायल कर दिया है. आनन-फानन में महिला को जख्मी अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. महिला की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

गंभीर हालत में महिला

By

Published : Jul 26, 2019, 2:50 PM IST

धनबाद: जंगली हाथी लगातार जामताड़ा जिले में लोगों को शिकार बना रही है. हाथी ने 52 वर्षीय हफीजन बीबी नाम की महिला को कुचलकर घायल कर दिया. लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथी को खदेड़ा और हफीजन बीबी को अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

देखें पूरी खबर


सूत्रों के अनुसार जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड दीघारी के रहने वाली 52 वर्षीय हफीजन बीबी हैंडपंप के समीप नमाज अदा करने की तैयारी कर रही थी. तभी वहां एक हाथी पहुंचा और महिला को उठाकर पटक दिया. बाद में हाथी ने हफीजन बीबी को बहुत बुरी तरीके से कुचल डाला.

ये भी देखें- खेत में काम कर रहे किसान को हाथी ने कुचला, गंभीर हालत में PMCH में भर्ती


परिजनों द्वारा महिला को पहले जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में महिला की हालत नाजुक बताई गई. परिजनों ने बताया कि जामताड़ा जिले में हाथियों का कहर लगातार जारी है. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वे किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details