धनबाद: जंगली हाथी लगातार जामताड़ा जिले में लोगों को शिकार बना रही है. हाथी ने 52 वर्षीय हफीजन बीबी नाम की महिला को कुचलकर घायल कर दिया. लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथी को खदेड़ा और हफीजन बीबी को अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड दीघारी के रहने वाली 52 वर्षीय हफीजन बीबी हैंडपंप के समीप नमाज अदा करने की तैयारी कर रही थी. तभी वहां एक हाथी पहुंचा और महिला को उठाकर पटक दिया. बाद में हाथी ने हफीजन बीबी को बहुत बुरी तरीके से कुचल डाला.