झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फेसबुक के जरिए रची थी हत्या की साजिश - गोली मारकर हत्या

धनबाद में पति की हत्या के आरोप में पत्नी के साथ उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद पुलिस ने बताया कि पान मसाला कारोबारी मुकेश पंडित की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने रची और प्रेमी ने अंजाम दिया.

Wife arrested for murder husband in Dhanbad
धनबाद में पति की हत्या में प्रेमी के साथ पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2022, 6:23 PM IST

धनबादः दामोदरपुर सोमनगर के रहने वाले पान मसाला कारोबारी मुकेश पंडित की 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धनबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकेश की पत्नी नीलम देवी और उसके प्रेमी उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उज्जवल की निशानदेही पर मुकेश का मोबाइल और हत्या में उपयोग किया गया पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, फुटबॉल ग्राउंड में मिला शव

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुकेश पंडित के घर के बगल में ही उज्जवल शर्मा का घर था और मुकेश की दुकान में काम करता था. इससे उज्जवल शर्मा का मुकेश के घर आना जाना शुरू हो गया. इसी दौरान उज्ज्वल का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इसके बाद दोनों मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसलिए मुकेश की पत्नी और उज्जवल ने मिलकर साजिश रची और उसकी हत्या कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसएसपी ने बताया कि हत्या को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उज्ज्वल शर्मा ने लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया. फेसबुक अकाउंट से पहले मैसेंजर के जरिए मुकेश से दोस्ती की. दोस्ती बढ़ने के बाद उज्ज्वल मैसेंजर के जरिए मुकेश से बातचीत करने लगा. 25 मार्च की रात मैसेंजर से बातचीत के दौरान ही उज्ज्वल ने मुकेश को मिलने के लिए दामोदरपुर फुटबॉल ग्राउंड बुलाया और मुकेश को गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details