धनबाद: बीसीसीएल और सेल की सरायढेला स्थित सीसीडब्लूओ कॉलनी में वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के कर्मचारी अचानक हड़ताल पर चले गए. जिसके कारण कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. कोल कमर्चारियों को पानी की सप्लाई नहीं मिलने के बाद वे आक्रोशित हो उठे और पंप हाउस में जमकर हंगामा किया.
पंप हाउस के कर्मियों ने बताया की कुल 9 कर्मचारी यहां कार्यरत हैं. सभी कर्मियों को बारी-बारी से संडे कंपनी की ओर से दिया जाता था लेकिन रविवार को इंजीनियर अनिरुद्ध सोलंकी ने एक आदेश जारी किया. जिसमें पंप हाउस में कार्यरत 9 कर्मियों में से एक कर्मी मोहन महतो का नाम काट कर ऑफिस में कार्य करने वाले स्टाफ सुमंतो चटर्जी को संडे की स्वीकृति दी गई. इंजीनियर ने जारी पत्र पंप हाउस में कार्य करने वाले कर्मियों को मिली पत्र मिलने के बाद गणेश ठाकुर मोहन महतो समेत अन्य कर्मी पंप हाउस पहुंचे और पानी आपूर्ति बाधित कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की. पानी नहीं मिलने से नाराज कुलकर्णी पंप हाउस पहुंचे और हंगामा करने लगे.
संडे कटौती पर हड़ताल पर गए वाटर सप्लाई कर्मी, कोल कर्मचारियों के हंगामे के बाद मिला आश्वासन
धनबाद के सीसीडब्लूओ कॉलनी में वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के कर्मचारी संडे कटौती पर हड़ताल पर चले गए. जिससे कॉलनी में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. जिसके बाद कोल कमर्चारियों ने हंगामा किया.
ये भी पढ़े-रांचीः घर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या या हत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
इधर, अन्य कोलकर्मियों ने जब पंप हाउस के कर्मियों की व्यथा सुनी तो उन्होंने भी बांसुरी डिवीजन के बड़े अधिकारियों से मामले को लेकर बातचीत की. डिवीजन के बड़े अधिकारियों ने सभी पंप हाउस में काम करने वाले सभी 9 कर्मियों को संडे निर्गत किए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पानी की आपूर्ति पंप हाउस से शुरू की गई. सुशील कॉलोनी में रहने वाले पानी की आपूर्ति के बाद इटली के कर्मियों ने राहत की सांस ली.